Delhi Liquor Policy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर रोक के खिलाफ अर्जी लगाई है. इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति के कथित घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी.
हालांकि अगले दिन दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की याचिका पर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने का फैसला दे दिया था. जिसके बाद अब एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.