Delhi Liquor Policy: दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फिर नोटिस भेजा है. अब CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए 26 फरवरी को बुलाया है. बता दें इसी मामले में जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लकिन रविवार को सिसोदिया पेश नहीं हुए थे.
यह भी पढ़ें: LG पर बरसे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, बोले- उपराज्यपाल गुंडागर्दी कर दिल्ली न चलाएं
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने दिल्ली के बजट का हवाला देकर CBI से फरवरी के अंत तक पेश नहीं होने की मोहलत मांगी थी. सिसोदिया, दिल्ली के वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.