Delhi Liquor Policy: दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी की ओर से समन किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमलावर है. इस कड़ी में अब दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी.
अतिशी का कहना है कि भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं.