Delhi Liquor Case: आबकारी नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी के. कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. 9 अप्रैल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद ये फैसला सुनाया. बता दें कि के. कविता को 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार को ईडी ने कोर्ट को बताया कि बीआरएस नेता के. कविता ने गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है.
BRS नेता के कविता के मुताबिक, 'CBI ने उनका बयान जेल में दर्ज किया है. वही सवाल दोहराए गए. ये एक राजनीतिक केस है, जिसका मकसद विपक्ष को परेशान करना है.'
बता दें कि हैदराबाद से ईडी ने 15 मार्च को के. कविता को गिरफ्तार किया था. उन्हें 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था. अब उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है.
ईडी का आरोप है कि बीआरएस नेता के. कविता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में साजिश रची. इसके तहत आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra में MVA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, जानें किसे क्या मिला?