दिल्ली में शराब नीति (Delhi liquor policy ) पर केजरीवाल सरकार और LG वीके सक्सेना के बीच खींचतान लगातार जारी है. LG वीके सक्सेना (vk saxena) ने बड़ा एक्शन लेते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त समेत 11 अधिकारियों को आबकारी नीति को लागू करने में चूक करने पर सस्पेंड कर दिया है.एलजी वीके सक्सेना ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त और तत्कालीन उपायुक्त के खिलाफ निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं.
ये भी देखे :आज देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, धनखड़ और अल्वा के बीच टक्कर
11 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन के आदेश
इसके साथ ही आबकारी विभाग (Excise Department) के 9 और अधिकारियों के खिलाफ निलंबन के आदेश दिए हैं.एलजी ने यह आदेश संबंधित अधिकारियों की ओर से आबकारी नीति (excise policy )में गंभीर चूक के मद्देनजर लिया है. इसमें टेंडर देने में अनियमितताएं पाने जाने और चुनिंदा विक्रेताओं को पोस्ट टेंडर लाभ प्रदान करना शामिल है..
केजरीवाल पर बरसी बीजेपी
शराब नीति पर दिरती दिखाई दे रही केजरीवाल सरकार (kejriwal govt) को बीजेपी (BJP) भी बख्शने के मूड मे नहीं दिख रही है .बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (sambit patra) ने कहा कि दिल्ली एलजी ने नियम के मुताबिक काम किया है. ब्लैट लिस्टेड कंपनियों को न ही टेंडर दिया जा सकता है न ही वह ठेके खोल सकते हैं.लेकिन ब्लैक लिस्टेड कंपनियों ने भी ठेके खोल रखे थे. नई शराब नीति में केजरीवाल (arvind kejriwal)ने गड़बड़ी की है.
ये भी पढ़े :Arpita Mukherjee की जान को खतरा, बिना चखे ना दिया जाए खाना, कोर्ट ने दिए ये बड़े आदेश