दिल्ली कंझावला केस में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं, अब इस केस में दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, इस सीसीटीवी फुटेज में अंजलि और उसकी दोस्त के साथ एक लड़का स्कूटी पर नजर आ रहा है. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि सीसीटीवी में दिख रहा ये लड़का कौन है? पहले सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक स्कूटी पर तीन लोग आते हैं, जिसमें निधि है, अंजलि है और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है. वो गली के पास स्कूटी रोकता है और इन दोनों के जाने के बाद खुद भी स्कूटी लेकर चला जाता है.
ये वीडियो अंजलि के घर के सामने का बताया जा रहा है. महज तीन मिनट बाद अंजलि गली से बाहर आती है. इसके बाद वहां पहले से खड़ी स्कूटी पर अंजलि और निधि निकल जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लड़का अंजलि का दोस्त नवीन भी हो सकता है, जिसे शुक्रवार (6 जनवरी) को ही पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था.