दिल्ली के एक और अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है. मंगलवार को पश्चिम विहार के आई मंत्रा अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए इस समय दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में शनिवार 25 मई की देर रात आग लगी थी. हादसे में 6 नवजात की मौत हो गई. वहीं, 5 का रेस्क्यू किया गया था. दो मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर था. इसमें कुल 12 बच्चे भर्ती थे. अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन कीची और डॉ. आकाश को गिरफ्तार कर 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- Delhi Vivek Vihar Fire: डीएम ऋषिता गुप्ता ने बेबी केयर सेंटर का लिया जायजा...किया चौंकाने वाला खुलासा