Delhi Crime: दिल्ली के कंझावाला कांड (Sultanpuri accident) को लेकर लोगों में गम और गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं इस दौरान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिरला को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने AAP विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की. लोगों का आरोप है कि घटना के काफी देर बाद राखी बिरला राजनीति करने आई हैं. हालांकि बाद में जबरदस्ती राखी बिरला पीड़ित परिवार के साथ हड़ताल पर बैठ गईं.
बता दें कि दिल्ली में देर रात शराब के नशे में पांच कार सवार लोगों ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारकर उसे 4KM तक घसीटा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Crime: दिल्ली की बेटी संग हुई दरिंदगी पर बोले उपराज्यपाल, बोले- सिर शर्म से झुका