Farmers Protest 2.0: 13 फरवरी यानी कि आज किसान (Farmers Protest) दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने भी यहां पर कड़ी व्यवस्था की है. दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, यूपी, हरियाणा व नोएडा के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है. जगह जगह बैरिकेडिंग लगी है. सड़कों पर कटीले तार बिछे है. हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है.
इसके पहले सोमवार को चंडीगढ़ में किसानों व केंद्रीय मंत्रियों की हुई बातचीत में एमएसपी (MSP) की गारंटी पर सहमति नहीं बनी. किसान नेताओं ने मंगलवार को 'दिल्ली चलो' का नारा दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि MSP को लेकर कमेटी बना रहे हैं, लेकिन किसान नेता इसके लिए राजी नहीं हुए. उधर, किसानों को रोकने के लिए हरियाणा से लेकर दिल्ली तक जगह-जगह किलेबंदी की गई है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर भी लोहे के बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. सिंधु व टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा का कड़ा पहरा है.
बता दें कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. दिल्ली में भीड़ जुटाने, लाउड स्पीकर और ट्रैक्टरों की एंट्री बैन कर दी गई. साथ ही हथियारों से लेकर लाठी-पत्थर भी दिल्ली में नहीं ले जाने दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- Delhi Farmers Protest: कटीले तार-बैरिकेडिंग से घिरा दिल्ली, किसानों के मार्च से पहले सभी सीमाएं सील