Delhi Farmers Protest: किसान यूनियनों के 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' आंदोलन से पहले हरियाणा, दिल्ली व नोएडा की सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है. यहां पर संक्रीट के अवरोधक, सड़कों पर बिछने वाले नुकीले अवरोधक और बॉर्डर पर कटीले तार लगाए गए हैं.
सोमवार यानी कि 12 फरवरी को गाजीपुर टिकरी और सिंधु बॉर्डर को सील किया गया. यहां पर बैरिकेडिंग की गई. इसके साथ ही दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने लाउड स्पीकर भी लगवाए हैं.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने हरियाणा व यूपी से लगी सीमा पर 5 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है. बता दें कि प्रशासन सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रख रही है. यहां पर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम हैं.
बता दें कि हरियाणा से किसानों को रोकने के लिए वहां पर सड़कों को खोदने की भी तैयारी है. आंदोलन के लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और अन्य इलाकों से भी किसान आएंगे. उधर, सीमाओं के सील होने से दिल्ली में कई जगहों पर जाम लगना शुरू हो गया है. यातायात भी प्रभावित हुई है. प्रशासन ने कई रूट्स को बदले हैं.
इसे भी पढ़ें- Cotton Candy Ban: 'बुढ़िया के बाल' से कहीं कैंसर न हो जाए! जानें पुडुचेरी ने क्यों लगाया बिक्री पर बैन?