Delhi Excise Policy Case: शराब नीति घोटाला केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को ईडी (ED) के सामने नहीं पेश हो सकते हैं. बता दें कि ED ने केजरीवाल को चौथी बार समन जारी करते हुए गुरुवार यानी 18 जनवरी को पेश होने को कहा था, लेकिन सूत्रों का दावा है कि, केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर गोवा रवाना हो सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह ईडी के सामने नहीं पेश होंगे.
बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने की बात को तीन बार टाला है. वे कभी मध्य प्रदेश के दौरे पर चले गए थे. कभी वह विपश्यना करने पंजाब चले गए. हाल ही में तीसरे समन पर तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव का हवाला देकर अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.
बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- Manipur violence: उग्रवादियों के हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की गई जान, BSF के 3 जवान घायल