Odd-Even in Delhi: दिल्ली में जानलेवा होते प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है. पिछली बार पटाखे जलाए गए थे इसलिए पुलिस की टीमों को सतर्क किया गया है.
बता दें कि दिवाली के अगले दिन यानि 13 नवंबर से एक सप्ताह के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किया गया है. दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा. राजधानी में किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा.
Bonus For Delhi Govt Employees: दिल्ली सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, बोनस का किया ऐलान