1-टी राजा पर गिरी गाज, BJP ने किया निलंबित
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर BJP ने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को निलंबित कर दिया है. पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और उनसे 10 दिन में जवाब देने को कहा है. बता दें कि मंगलवार सुबह धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में BJP विधायक टी राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
2- सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ेगी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar jain) की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ गई है. बता दें कि सत्येंद्र जैन पिछने 85 दिनों से ED की कस्टडी में है.
3-मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार को दी चुनौती
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुजरात के भावनगर में केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेरे ऊपर सीबीआई की रेड हो रही है. लेकिन मेरी गर्दन ईमानदारी की गर्दन है किसी शिकंजे में नहीं फंसेगी.
4-'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी ने बताया जान का खतरा
गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) ने साल 2007 के एक मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी जान का खतरा बताया है. जेल प्रशासन को पत्र लिखकर उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने सेक्टर-93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
5- रेवड़ी कल्चर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, गरीबों के लिए फ्री स्कीम्स जरूरी
राजनीतिक दलों की ओर से मुफ्त सुविधाएं देने के वादे पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि गरीबी (poverty) के दलदल में फंसे इंसान के लिए मुफ्त सुविधाएं और चीजें देने वाली स्कीमें काफी अहम है.
ये भी पढ़ें-UP News: 'रिवॉल्वर मास्टर' की दबंगई! स्कूल में शिक्षक ने तानी बंदूक...Video viral
6-शिवसेना विवाद: सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान बेंच करेगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने सेना बनाम शिवसेना केस संविधान पीठ को भेज दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच चल रहे विवाद पर मंगलवार को ये फैसला सुनाया. अब गुरुवार से इस पर सुनवाई होगी.
7-पति को मारकर शरीर के टुकड़े किए, बिरयानी बनाकर खाई
ईरान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तेहरान में एक पत्नी ने अपने पति को पहले मार दिया फिर उसके शरीर के टुकड़े करके उसकी बिरयानी खा गई. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था.
8 TMC नेता अनुब्रत मंडल की रिहाई को लेकर जज को धमकी
पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की रिहाई को लेकर स्पेशल जज को धमकी दी गई है. जज को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि अगर अनुब्रत मंडल को तुरंत नहीं छोड़ा गया तो जज के परिवार को फर्जी मामले में फंसा दिया जाएगा.
9-Asia cup 2022: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना की चपेट में आ गए हैं और वह यूएई के लिए रवाना नहीं होंगे. रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ की जिम्मेदारी बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को सौंप सकती है.
10-'बॉस लेडी' स्वैग में छाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी का मोशन पोस्टर शेयर कर दिया गया है. मोशन पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लड़की के अवतार में नजर आ रहे हैं, उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. . फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Baba Ramdev: एलोपैथी के खिलाफ बोलना बाबा रामदेव को पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत