देश की राजधानी दिल्ली आजकल सिर्फ G20 के रंग में रंगी दिखाई दे रही है. और इसी के चलते दिल्ली के हर कोने में सजावट पर खूब जोर दिया जा रहा है. दिल्ली की सजावट ऐसी लग रही है मानो कोई नई नवेली दुल्हन हो. सभी जगहों को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है और खासकर जहां विदेशी मेहमान ठहरने वाले हैं.
भारत ने जी-20 सम्मेलन के लिए तीन मुख्य बातों पर ध्यान दिया है जिसमें सुरक्षा,सुंदरता और स्वाद शामिल है. इंडिया गेट से लेकर दिल्ली के हर कोने को खूब सजाया गया है जिसकी वजह से आम लोग भी जगह जगह पर
फोटोज लेते नजर आ रहे हैं. वहीं होटलों में खास इंतजाम किए गए हैं. परोसे जाने वाले भोजन की बात करें तो समिट के दौरान मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. भारत के हर कोने का स्वाद इस मैन्यू में रखा गया है.
आपको बता दें कि G20 समिट में मेहमानों के लिए व्यंजन तैयार करने का जिम्मा ITC को दिया गया है. G20 के आयोजन के दौरान भारत शिवशक्ति की झलक को भी दिखा रहा है. क्योंकि भारत की ओर इस समय पूरी दुनिया की नजर है.इस बार G20 समिट के चेयरमैन पीएम मोदी हैं जिसके लिहाज से ये आयोजन और भी खास हो जाता है.
G20 Summit:दिल्ली में 3 दिन ऑनलाइन डिलीवरी पर लगी रोक, जानिए किसकी है इजाजत?