देश की राजधानी दिल्ली में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां के पंजाबी बाग इलाके में बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट को अंजाम दिया है...ये सारी वारदात CCTV में कैद हो गई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला खुद को बचाने की जद्दोजहद कर रही है लेकिन बदमाश जबरन उससे चेन और बैग छीनकर फरार हो जाते हैं. बदमाश उसके साथ मारपीट भी करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखे: 'भारत में BBC को यहां के कानून से चलना होगा...' ब्रिटिश विदेश मंत्री को जयशंकर की खरी-खरी
ये वारदात मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है. महिला की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है. CCTV फुटेज ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिसिया दावे की फिर से पोल खोल दी है.
ये भी पढ़े:नोएडा के 40000 फ्लैट खरीददारों को राहत, SC के फैसले से रजिस्ट्री का रास्ता साफ