Delhi crime: दिल्ली के महरौली इलाके में छतरपुर रोड पर मौजूद ये है कपड़ों का शोरूम....गुरुवार सुबह चोरों ने इनपर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें देखा जा सकता है कि दो चोर डिजाइनर कपड़े चुरा कर रफ्फू चक्कर हो रहे हैं. इन डिजाइनर कपड़ों की कीमत करीब 25 लाख आंकी गई है. घटना सुबह 3 बजकर 45 मिनट की बताई जा रही है. चोरों को बस 10 मिनट लगे इन डिजाइनर कपड़ों को लेकर फरार होने में..सुबह जब इस मामले की जानकारी शोरूम के मालिक सोनेका छाबड़ा को मिली और वो भागती हुई शोरूम पहुंची. ये वारदात मस्कारा शोरूम की है.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों चोर चेहरा छुपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि शोरूम पहुंचकर दोनों चोरों ने रैकी की थी. इसके बाद शोरूम का गेट खोलकर अंदर घुसे सिर्फ 10 मिनट में घटना को अंजाम दिया