दिल्ली (Delhi) के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) इलाके में वसूली करने आए बदमाशों ने एक बुजुर्ग दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया.हमले के बाद बचाने आए घायल के दोनों बेटों को भी हमलावरों ने चाकू और लोहे की रॉड से खूब मारा.और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.घायल की पहचान खालिद अनवर नाम से हुई है.
ये भी देखें: अमित शाह के दौरे से पहले सेना ने 25 बदमाशों को पकड़ा, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
घायल हालत में दुकानदार खालिद अनवर और उनके दो बेटे अनस और तारिख को डा.हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया.बता दें कि पीड़ित का परिवार रमेश पार्क में रहता है .इस घटना के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी देखें: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम, इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी झमाझम बारिश