Delhi crime news: साक्षी मर्डर के केस (Sakshi murder case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी साहिल (Sahil) को गिरफ्तार कर लिया है. शाहाबाद मर्डर केस (shahabad murder case) पर पीड़िता की मां ने कहा कि मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी. मुझे उसकी बात झूठ लगी थी. मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी. तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई. बाद में मैंने अपने पति को बताया. मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है.
वहीं मृतक लड़की के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी. मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था, उन दोनों के बीच क्या था? पूछताछ में मुझे पता चला. पिता ने कहा कि मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था. मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके.