Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली में नाबालिग की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साहिल गिरफ्तार (Sahil arrested) कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी के उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) से गिरफ्तार किया है. दरअसल दिल्ली के शाहबाद डेरी (Shahbad Dairy) इलाके में अपनी जानने वाली नाबालिग लड़की साक्षी को चाकू और पत्थर से गोदकर साहिल फरार हो गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आरोपी साहिल ने 16 साल की लड़की को सरेआम चाकू से गोदकर मार डाला. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि युवक लड़की पर बेरहमी से 20 से 22 बार चाकू से वार करता है. इतना नहीं इस दरिंदे ने चाकू से वार करने के बाद कई बार युवती के सिर को पत्थर से भी कुचला. हद तो ये है कि युवक ने वारदात को सरेआम अंजाम दिया और लोग आसपास से गुजरते रहे. किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. यदि किसी ने रोका होता तो शायद युवती की जान बच जाती.