Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. गोविंदपुर इलाके (Govindpuri area) में एक हुक्का बार में 17 साल के नाबालिग की गोली मारकर और चाकू से हमला (firing and stabbing) कर हत्या कर (allegedly shot dead) दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर करीब तीन बजे किसी ने पीसीआर को कॉल की और कहा की सात आठ लड़के आए थे और एक लड़के के सिर में गोली मार दी है.
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम गोविंदपुरी इलाके में घटनास्थल पर पहुंची, जहां खून बिखरा हुआ था. पुलिस के मुताबिक इस हुक्का बार को 1 अप्रैल को ही बंद करा दिया गया था. इसके बावजूद चोरी छिपे इसका संचालन किया जा रहा था. वारदात में लोकल लड़कों के शामिल होने की आशंका है, फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी है.