दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने सुल्तानपुरी इलाके में युवती को कार से रौंदे जाने के मामले में दुख जताया है. वीके सक्सेना ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया (head bowed in shame) है और मैं अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं. उन्होंने बताया कि वो दिल्ली पुलिस आयुक्त के साथ इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और संभव करेंगे कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं पर भी गहनता से विचार किया जा रहा है. एक अन्य ट्वीट में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लोगों से अपील की है कि सभी मिलकर अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में काम करें. मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.