दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के नोटिस का जवाब दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "ये नोटिस इसलिए भेजा गया है ताकि वो चुनाव प्रचार ना कर सकें और ये सिर्फ उन्हे चुनाव प्रचार से रोकने की साजिश है."
दिल्ली के सीएम ने ED के नोटिस को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया. सीएम केजरीवाल बोले कि, "बीजेपी के कहने पर ही उन्हें नोटिस भेजा गया है."
इसके साथ ही उन्होंने ED से तुरंत नोटिस वापस लेने की बात कही. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है.
सीएम केजरीवाल को मिले नोटिस पर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के नेताओं ने भी आपत्ति जताई थी और कहा था कि, "केंद्र द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं के घर जांच एजेंसियों की टीमें भेजी जा रही हैं."
ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री राजकुमार आनंद पर ED का शिकंजा! नौ ठिकानों पर रेड