दिल्ली के जामिया नगर (jamia nagar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने लकड़ी के एक बक्से से दो बच्चों के शव बरामद (dead body found) किए हैं. इनमें एक बच्चे की उम्र 7 और दूसरे की 8 साल बताई जा रही है. मंगलवार को पुलिस को जामिया नगर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में मौजूद लकड़ी के बक्से से लापता दोनों बच्चों का शव मिला. दोनों बच्चे गुरुवार यानी 5 जून 2023 से लापता थे. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.
पुलिस के मुताबिक दोनों आपस में भाई बहन है. भाई की पहचान नीरज और बहन की पहचान आरती के रूप में हुई है. इनके शव जामिया नगर के मकान नंबर एफ-2 जोगा बाई एक्सटेंशन से मिले हैं. नीरज और आरती इस घर में अपने माता-पिता के साथ रहते थे. पुलिस को शवों पर कोई चोट के निशान फिलहाल नहीं मिले हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि घटना वाले दिन दोनों बच्चों ने दिन में करीब 3 बजे अपने माता-पिता के साथ खाना खाया था, उसके बाद से दोनों गायब थे.