Delhi Bus Accident: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 में रविवार सुबह हादसा हो गया. यहां सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 सवारियों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ये हादसा केएन काटजू मार्ग पर सचदेवा स्कूल के सामने हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचदेवा स्कूल के पास से बस बाईं तरफ टर्न ले रही थी, तभी बस पलट गई. इस मामले में बस ड्राइवर का कहना है कि मोटर साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ये हादसा हुआ. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.