दिल्ली से पुणे जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुवार शाम 6:30 बजे ये फ्लाइट पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन तभी एक फोन कॉल के जरिए इसमें बम होने का दावा किया गया. जिसके बाद इसके बाद फ्लाइट में बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, जांच में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है.
इससे पहले सोमवार को भी मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. लेकिन तलाशी लेने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.