दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर मंगलवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एयर इंडिया (Air India) के एक विमान को पीछे करते हुए उसके टो-व्हीकल में खराबी आ गई और वो विमान के नीचे जा घुसा. टो-व्हीकल विमान के नोज से टकराया. इसके तुरंत बाद सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दमकल, स्वास्थ्य समेत सभी बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें| Chennai की इस कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट में दी 100 कारें, जानें क्या है खास?
जानकारी के मुताबिक, AI-889 फ्लाइट दिल्ली से गुवाहटी जा रही थी तभी ये हादसा हुआ. इसके बाद यात्रियों को काफी देर बाद गुवाहाटी रवाना किया गया.
बता दें कि इससे पहले 28 मार्च को दिल्ली से जम्मू जा रहा SpiceJet का एक विमान पीछे करते हुए बिजली के खंभे से जा टकराया था. जिससे उसके दाहिने विंग को नुकसान पहुंचा था.