कल हुई बारिश से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है. ड्रोन से ली गई ये तस्वीरें लाल किले के आसपास के क्षेत्र की है जहां स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. हालांकि दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता में सुधार आया है. ये 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. पहले ये बहुत खराब श्रेणी में थी. दिल्ली के अक्षरधाम इलाके की तस्वीरें सामने आयी हैं जहां धुंध की परतें दिखाई दे रही हैं. प्रदूषण के थोड़ा कम होते ही ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है.