Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में लगातार खराब हो रही हवा से वायु प्रदूषण चरम पर है. इसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली-NCR में अब GRAP-2 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. GRAP-2 प्रतिबंधों के तहत कोयले और लकड़ी से चलने वाले स्टोव के उपयोग पर प्रतिबंध होगा. सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. सड़कों की नियमित सफाई और उन पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रैफिक जाम न हो ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अगले सप्ताह प्रदूषण स्तर में संभावित वृद्धि को देखते हुए वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-2 के तहत प्रतिबंध लागू किए हैं.
दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 200 के पार जा चुका है. अगले हफ्ते तक इसके और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की सेहत बिगड़ी, कई इलाकों में AQI 200 पार