Delhi AIIMS Half Day Leave Cancel: प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को AIIMS सहित देशभर में बड़े अस्पताल खुले रहेंगे. दिल्ली एम्स ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नोटिस पोस्ट कर जानकारी दी है.
हालांकि इससे पहले प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली स्थित AIIMS सहित कई अस्पतालों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया था. जिसे लेकर विरोध के सुर उठने लगे थे. इस बीच अब एम्स ने इस पर अपनी स्थिति साफ कर दी है.
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी का फैसला किया है. यानी सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी 22 जनवरी को आधे दिन ही काम करेंगे.
इसके साथ कई राज्यों ने इस दिन ड्राई डे घोषित किया है. राज्य सरकारों के फैसले के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन सूबे में शराब और मीट पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसमें खास कर असम, यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं.