दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे (Anand Vihar Bus Stand) के पास भयानक हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर (under construction flyover) के पिलर से एक तेज रफ्तार ट्रक (high speed truck) के टकराने से एक मजदूर का सिर शरीर से अलग हो गया. दरअसल मजदूर हादसे के वक्त पिलर के ऊपर वेल्डिंग कर रहा था. जब टक्कर हुई तो लोहे की दो एंगल के बीच फंसकर उसका सिर व धड़ अलग होकर ट्रक पर जा गिरा.
मृतक की पहचान शामली (Shamli) के गांव गोगावान निवासी कपिल कुमार के तौर पर हुई है. उसकी उम्र महज 24 साल थी. उधर इस हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक को रूकवाया और चालक की जमकर पिटाई कर दी. विवेक विहार की पुलिस (Vivek Vihar Police) ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक का नाम शाकिर है और वो राजस्थान का रहने वाला है.