देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन हिट एंड रन (hit and run) के मामले सामने आ रहे हैं...ताजा मामला दिल्ली के पॉश इलाके केजी मार्ग- टॉलस्टाय मार्ग (KG Marg- Tolstoy Marg) का है...यहां रेड लाइट पर कार सवार शख्स ने बाइक पर सवार 2 भाइयों को टक्कर मारी. जिसके बाद एक युवक को दूर जा गिरा जबकि दूसरा कार की छत पर जा गिरा (fell on the roof of the car) . लेकिन कार सवार ने कार नहीं रोकी और करीब 3 किमी तक कार को भगाता रहा.
इसी दौरान मोहम्मद बिलाल (Mohammad Bilal) नाम के युवक ने अपनी स्कूटी से कार का फीछा किया औऱ वीडियो भी बनाया. चश्मदीद बिलाल के मुताबिक वो चिल्लाता रहा लेकिन आरोपी कार सवारों ने कार नहीं रोकी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस कदर बेपरवाही कार चाल कार दौड़ा रहा है. बाद में दिल्ली गेट (Delhi Gate) पर आरोपियों ने छत पर पड़े लड़के को नीचे फेंक दिया और भाग गए. लड़के का नाम दीपांशु वर्मा (Deepanshu Verma) है और महज 30 साल का था. जबकि उसकी बुआ का लड़का मुकुल गंभीर रुप से घायल है.