Delhi Accident: देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर (Motinagar in West Delhi) इलाके में एक महिला ने अपनी BMW कार से एक युवक को रौंद दिया. (trampled the young man) चश्मदीदों के मुताबिक महिला ने बेकाबू हालत में पहले तो कार से सड़क पर रखे जनरेटर को टक्कर मारी फिर एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
मरने वाले शख्स का नाम अजय गुप्ता (Ajay Gupta) बताया जाता है और वो हादसे के वक्त अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर जा रहा है. घटना एक सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) में कैद हो गई, जिसमें तेज रफ्तार गाड़ी नजर आ रही है.
पुलिस के मुताबिक BMW को जो महिला चला रही थी वो अशोक विहार की रहने वाली है और हादसे के वक्त वो ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में एक पार्टी से लौट रही थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कराया है. मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला शराब के नशे में थी या नहीं.