Defence Expo 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर में भारतीय फर्मों के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होने गुजरात के बनासकांठा पाटन के पास मौजूद भारतीय वायुसेना के डीसा एयरफील्ड का वर्चुअली शिलान्यास किया. ये वायुसेना का 52वां स्टेशन है. इस मौके पर पीएम ने कहा कि डीसा एयरफील्ड का निर्माण देश की सुरक्षा के लिए अहम है.
इस दौरान पीएम ने कहा कि यह आयोजन भारत के व्यावसायिक कौशल में दुनिया के विश्वास को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2022 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर है, जिसका संकल्प हमने अमृतकाल में लिया है. इसमें राष्ट्र का विकास भी है, राज्यों का सहभाग भी है. उन्होंने ये भी कहा कि एक नए भविष्य के लिए यह देश का सबसे बड़ा रक्षा एक्सपो है. इससे कुछ देशों को असुविधा भी हुई है, लेकिन सकारात्मक मानसिकता वाले कई देश हमारे साथ आए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि "ये देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही हैं. केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही हैं." पीएम ने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम का ये बड़ा उदाहरण है जिसमें देश की ताकत दिख रही है. उन्होने कहा कि इससे कई देशों के पेट में दर्द होने लगा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि उनके जैसे वैश्विक नेता के लिए भी गुजरात अगर उनकी जन्मभूमि थी, तो अफ्रीका उनकी पहली कर्मभूमि थी. अफ्रीका के प्रति ये आत्मीयता और अपनापन आज भी भारत की विदेश नीति के केंद्र में है.
Lucknow news: मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ गोमती नगर गैंगरेप का दूसरा आरोपी इमरान, असलहा भी बरामद
अफ्रीकन देशों के साथ भारत के संबध का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने हर जरूरत के समय दवाइयों से लेकर पीस मिशन्स तक अफ्रीका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास किया है. अब रक्षा क्षेत्र में हमारे बीच का सहयोग और समन्वय इन संबंधों को नई ऊंचाई देंगे. उन्होंने कहा, "कोरोना काल में जब वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया चिंता में थी, तब भारत ने हमारे अफ्रीकन मित्र देशों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीन पहुंचाई."