देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन (superfast train) डेक्कन क्वीन (Deccan Queen) ने बुधवार को 92 साल पूरे कर लिए (completes 92 years). 1930 में ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे द्वारा शुरू की गई डेक्कन क्वीन ट्रेन ने मुंबई और पुणे के बीच कारोबापर, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और सामाजिक संबंधों को बढ़ाने में अहम योगदान निभाया है. सेंट्रल रेलवे की प्रमुख ट्रेन, डेक्कन क्वीन के ऑरिजिनल डिब्बों के फ्रेम्स इंग्लैंड में बने थे जबकि डिब्बे GIPR के मांटुगा कारखाने में तैयार हुए थे.
ये भी देखें । Home Loan Interest: घर का लोन चुकाना हुआ महंगा, 4 बैंकों ने बढ़ाया EMI का बोझ
डेक्कन क्वीन में अपनी तरह का इकलौता रेस्टोरेंट कार हैं जो पैसेंजर्स को खास पसंद आता है. ट्रेन में विस्टाडोम कोच भी जोड़ा गया है जिसमें बैठने के बाद यात्री प्लेन जैसा अनुभव कर सकेंगे. सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत सात डिब्बों के साथ हुई लेकिन अब ये 17 डिब्बों के साथ दौड़ती है. देश की सबसे पुरानी लग्जरी ट्रेन 22 जून से नए HLB कोचों के साथ रफ्तार भरेगी.