अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के मुंबई में बैठे सहयोगियों के खिलाफ केन्द्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक्शन मोड में आ गई है. NIA ने दाऊद के गुर्गो और कुछ हवाला ऑपरेटरों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर की गई.
ये भी पढ़ें: NFHS Survey: देशभर में अब कम बच्चे चाहते हैं लोग, मुस्लिमों में सबसे तेजी से गिरी जन्मदर
जांच एजेंसी के मुताबिक, कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर दाऊद से जुड़े थे और NIA ने इस संबंध में फरवरी में मामला दर्ज किया था. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद और D-कंपनी के खिलाफ केस (Case) दर्ज किया था जिसको लेकर अब जांच और छापेमारी की कार्रवाई हो रही है.
बता दें, दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) में छिपा हुआ है. खबरों के मुताबिक, दाऊद कराची के पॉश इलाके में रहता है और आए दिन अपने ठिकाने बदलते रहता है.