Danish Ali on bjp: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने बीजेपी के जवाबी हमलों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे रोज धमकियां मिल रही हैं. ये लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं. दानिश अली ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने के बजाए उनको बचा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने मीडिया में देखा कि किस तरफ से बीजेपी एक नैरेटिव बनाने की कोशिश हो रही है. मुझपर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं. दानिश अली ने कहा है कि बीजेपी के सांसद ने सिर्फ एक समुदाय को ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को शर्मसार किया है. अभी तक सड़कों पर लिंचिंग होती थी, लेकिन अब सदन में भी लिंचिंग होने लगी है.
उन्होंने कहा, रमेश बिधूड़ी प्रधानमंत्री की मौत की कामना करते हुए जानवर से तुलना कर रहे थे. रमेश बिधूड़ी प्रधानमंत्री के मरने की बात कह रहे थे, जिससे मुझे गुस्सा आया और मैंने विरोध जताया. ऐसी सोच भाजपा के नेता ही रख सकते हैं.''
बता दें कि बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने बसपा सांसद दानिश अली पर पीएम मोदी को 'नीच' कहने का आरोप लगाया है. आरोपों को निराधार बताते हुए बसपा सांसद दानिश अली ने रविवार को कहा कि वह अभी भी इतने नीचे नहीं गिरे हैं कि देश के प्रधान मंत्री पर इस तरह की टिप्पणी करें.