Stone Pelting On Dalit Groom: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बारात पर पत्थरों से हमला करने का मामला सामने आया है, ऐसा इसलिए क्योंकि दूल्हा दलित था और उसका घोड़ी चढ़ना गांव के दबंगों को रास नहीं आया और वो बारात रोकने निकल पड़े.
घटना 5 जून की है, जब दूल्हा मेहमानों के साथ शादी के लिए सागर जिले की ओर जा रहा था, और ग्रामीणों के एक समूह ने उसे घोड़े से उतरने के लिए कहा, जब उसने इनकार कर दिया तो उन्होंने बारात पर पथराव किया.
बात थाने तक पहुंच गई...मौके पर पुलिस को आना पड़ा, और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी भीड़ बारातियों से बदसलूकी और पत्थरबाजी करती रही.
फिर पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू किया और दलित दूल्हे की बारात निकली. पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और कईयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.