Cyclonic Storm: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र और गोवा के लिए चक्रवाती तूफान 'बीपरजॉय' (Cyclonic Storm Biparjoy)) का अलर्ट जारी किया है. ये तूफान मंगलवार को गुजरात के पास दक्षिण पूर्व अरब सागर में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से तैयार हो रहा है. इस कारण अगले 24 से 48 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. संभावित तूफान का खतरा गोवा, महाराष्ट्र, ठाणे, और इसके इर्द-गिर्द के इलाके में अधिक है.
Bomb at Kolkata airport: कोलकाता हवाई अड्डे पर यात्री चीखने लगा विमान में रखा है बम, फैल गई दहशत
IMD के मुताबिक अरब सागर में चक्रवात की स्थिति आगे की दिशा में है. इसी कारण महासागर में कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है. ये कम दबाव का क्षेत्र अगले 2 दिनों में और सक्रिय होकर तूफान में तब्दील हो जाएगा. जिस कारण 8 से 9 जून को तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. समुद्र में इस दरम्यान 80 से 90 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी. बढ़ते तूफान की आशंकाओं के मद्देनजर आपदा प्रबंधन ने मछुआरों को अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें इससे पहले इसी साल तूफान 'मोचा' ने भी तटीय इलाकों में तबाही मचाई थी.