Cyclone Mocha : मौसम विभाग ने चक्रवात मोका को लेकर बड़ी जानकारी दी है. IMD ने चेताया है कि आने वाले 8 से 12 मई के दौरान बंगाल की खाड़ी के आस- पास के इलाकों में भीषण बारिश के साथ तूफान की सम्भावना है. चक्रवात की गति दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही है. इस बाबत मछुआरों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
मौसम विभाग ने भी ट्वीट कर बताया है की शनिवार 6 मई को रात साढ़े आठ बजे दक्षिण-बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनेगा. इसी को देखते हुए अगले अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज शाम से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनेगा. इसके प्रभाव में 8 मई, सुबह तक उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम एक गहरे दबाव के रूप में विकसित होगा और मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. एक गहरा दबाव 9 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान के रूप में विकसित होगा.