Cyclone Mocha: बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवात का रूप ले सकता है. इससे भारत में अपेक्षाकृत कम नुकसान होने की संभावना है लेकिन बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों में भारी तबाही हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो 12 मई तक यह चक्रवात उत्तर से उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ेगा और फिर उसके बाद बांग्लादेश और म्यांमार की तरफ निकल जाएगा. चक्रवात को लेकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन ने लोगों को सतर्क कर दिया है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मंगलवार देर रात के बाद तेज होने की संभावना है. कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में बन गया है. इसकी वजह से 9 मई नौ से 11 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. चक्रवात मोका के प्रभाव के कारण इस हफ्ते में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. त्रिपुरा और मिजोरम में 13 मई को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश और 14 मई को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. नगालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में भी रविवार को भारी वर्षा होने की संभावना है.
CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक
आईएमडी ने 9 से 12 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास और 9 से 13 मई के दौरान दक्षिणपूर्व और मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के समुद्री क्षेत्रों में मछुआरों समेत दूसरी हर तरह की समुद्र किनारे होने वाली गतिविधियों को रोकने की सलाह दी है. आईएमडी ने पर्यटकों को इन क्षेत्रों में जाने से खासकर मना किया है.