Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' के प्रभाव से चेन्नई में सोमवार को भारी बारिश के बीच बिजली गिरने और इमारत गिरने सहित बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई. कनाथुर में झारखंड के दो प्रवासी मजदूर, जाकिर (20) और अफ्रोस (28) की दीवार गिरने से मौत हो गई. इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि दोनों अन्य मजदूरों के साथ पुराने महाबलीपुरम रोड के किनारे कनाथुर में निर्माण स्थल के ठीक बगल में एक अस्थायी क्वार्टर में रह रहे थे. सोमवार तड़के इमारत की एक दीवार का एक हिस्सा उनके क्वार्टर पर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके अलावा मोहम्मद तौफीक और दो अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मामला दर्ज कर लिया गया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि एस्प्लेनेड में 50 साल के पद्मनाभन की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई. अडयार में दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे 37 साल के मरियप्पन की एक पेड़ की शाखा टूटकर उसके ऊपर गिरने से मौत हो गई. वहीं थोरईपक्कम में 40 साल के व्यक्ति की अपने घर के पास पानी से भरी सड़क पर चलते समय बिजली का झटका लगने से मौत हो गई. इसके अलावा अडयार में 35 साल के मुरुगन एक उखड़े हुए पेड़ के ऊपर गिरने से, कुचलकर मौत हो गई.
Madhya Pradesh CM Race: मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान