चक्रवाती तूफान मिचौंग अब कमजोर पड़ गया है.मंगलवार को आंध्र प्रदेश में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराने से पहले इसने चेन्नई समेत तमिलनाडु के चार जिलों में भारी तबाही मचाई, जिसका विनाशकारी मंजर अभी भी देखने को मिल रहा है. चक्रवात मिचौंग (cyclone Michaung) के कारण चेन्नई में सभी स्कूल और कॉलेज आज (शुक्रवार) को भी बंद रहेंगे. राहत और बचाव कार्यों और बाढ़ के कारण, सरकार ने 7 दिसंबर को चेन्नई के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी. चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में स्कूल 4 दिसंबर से बंद हैं.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा में युद्ध के दौरान मारा गया इजरायली मंत्री का बेटा, सेना में था भर्ती
चक्रवाती तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के चलते चेन्नई भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया है. शहर के कई हिस्सों में लगातार 72 घंटों तक बिजली या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं रही. हालांकि 5 दिसंबर को बारिश की तीव्रता कम हो हई लेकिन शहर के कुछ हिस्सों, खासकर उपनगरीय इलाकों में जलभराव की बड़ी समस्या बनकर बनकर सामने खड़ी हो गई.