Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' के अगले चार घंटों के भीतर दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर बापटला के करीब पहुंचने की आशंका है. इससे पहले लगभग 9,450 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग के लैंडफॉल के दौरान 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. आंध्र प्रदेश और आसपास के तमिलनाडु तटों के निकट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना भीषण चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' हर घंटे तटीय क्षेत्रों के और निकट पहुंच रहा है. बता दें कि मंगलवार को कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, एलुरु, कृष्णा, एनटीआर, पालनाडु, बापटला और प्रकाशम जिलों के छिटपुट स्थानों पर 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.