चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय (Biparjoy) ने तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक दे दी है. फिलहाल ये तूफान
गुजरात के तटीय जिले पोरबंदर से दक्षिण पश्चिम में 1060 किलोमीटर दूर है.मौसम विभाग के अनुसार
इस तूफान की वजह से दो-तीन दिनों में गुजरात के तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से
हवाएं चल सकती है. वहीं राज्य सरकार के अनुसार वो किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है.
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 9 जून से 11 जून के बीच सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
ये भी देखें: केरल में मानसून की एंट्री, दिल्ली में कब होगी झमाझम बारिश?
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है.वहीं केरल में मानसून के दो दिनों में आने की संभावना है. जिसकी वजह से 12 जून तक पर्यावरण संबधी
स्थितियों से चक्रवाती तूफान के गंभीर रूप में तब्दील होने के संकेत हैं.हांलाकि तूफान बिपोरजॉय से देश में मानसून की स्थिति सामान्य बनी रहेगी.
ये भी देखें: तटीय इलाके की ओर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’, IMD ने जारी किया अलर्ट