Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक (IMD) अगले 24 घंटे में बेहद गंभार तूफान के और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है. आईएमडी ने एक ट्वीट (Tweet) में बताया कि, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' 9 जून को रात 11 बजकर 30 मिनट पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास अरब सागर पर बेहद गंभीर बना रहेगा और अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होकर उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.
इन राज्यों में तूफान मचा सकता है कहर
बता दें कि चक्रवात तूफान बिपरजॉय के चलते अरब सागर तट पर गुजरात के वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं. इसी के चलते एहतियात बरतते हुए तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं केरल में भी तूफान अपना हाहाकारी रूप दिखा सकता है. केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और कन्नूर जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Weather Update: दिल्ली को कब मिलेगी गर्मी से राहत?- जानिए मौसम के ताजा अपडेट्स
उत्तर भारत में दिखेगा चक्रवात का असर
इसके साथ ही उत्तर भारत की बात करें, तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में चक्रवात की वजह से काले बादल छाए रह सकते हैं. IMD के मुताबिक, फिलहाल इन राज्यों में बारिश की संभावना कम है. लेकिन लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.
मछुआरों को लेकर अलर्ट
इससे पहले मौसम विभाग ने (IMD) ने 36 घंटों में चक्रवात 'बिपोरजॉय' और तीव्र होने का पूर्वानुमान जताया था और मछुआरों को भी सलाह दी थी कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के समुद्री तट से दूर रहें. आईएमडी ने समुद्र की स्थिति 10 जून को खराब रहने की संभावना जताई थी. साथ ही 11 से 14 जून के दौरान खराब से बहुत खराब होने का पूर्वानुमान जताया था.