Kaveri River Water Dispute: कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (Cauvery Water Management Authority) ने कर्नाटक से अगले 15 दिन तक तमिलनाडु को पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश जारी किया है. जल शक्ति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
यह निर्देश सोमवार को एक आपात बैठक के बाद दिया गया, जिसमें कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों ने अपना अभ्यावेदन दिया. अधिकारी ने बताया कि बैठक में कर्नाटक ने कहा कि वो 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ सकता है, जबकि तमिलनाडु ने 12,500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की मांग की. जिसके बाद अगले 15 दिन के लिए 5,000 क्यूसेक (5,000 cusecs water) पानी छोड़ने पर सहमति बनी
यहां भी क्लिक करें: Kisan Mahapanchayat: लखनऊ में किसानों की बड़ी बैठक, मुफ्त बिजली नहीं मिलने पर बरसे राकेश टिकैत
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कावेरी बेसिन में सूखे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राज्य ने दलील दी कि जब तक जलाशयों के प्रवाह में सुधार नहीं होता तब तक वह पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है।
वहीं, अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मामले की फिर से समीक्षा की जाएगी. मामले में अगली बैठक 26 सितंबर को होगी.
बता दें कि कावेरी नदी के जल के बंटवारे को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों में गम्भीर विवाद है. जो लंबे वक्त से चला आ रहा है.