CBSE CTET Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट(CTET) अगस्त परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करके अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी मार्कशीट और उम्मीदवारों के योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर पर भी अपलोड किए जाएंगे.
बता दें कि सीटेट एग्जाम 20 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट में पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए कुल 15,01,719 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
1 -सबसे पहले CBSE सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2- CTET Aug 2023 Result लिंक पर क्लि क करें.
3- रोल नंबर डालकर सब्मिट करें.
4-आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा.
5- इसेडाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.