मंगलुरु के बंटवाल में पुलिस ने एक नाबालिग स्कूली लड़की के यौन शोषण के आरोप में एक होटल मालिक को पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बंटवाल थाना क्षेत्र की है.
आरोपी की पहचान अब्दुल्ला के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. हालांकि पुलिस फिलहाल मेडिकल रिपोट के सामने आने का इंतजार कर रही है.