देश में कोरोना वायरस (corona virus) का कहर एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है हालांकि बीते 24 घंटे के जो आंकड़े सरकार ने जारी किए हैं वो थोड़े राहत भरे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना के 11, 692 नए केस सामने आए जबकि गुरुवार को इनकी संख्या 12,591 थी. देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों (active patients of corona) की संख्या बढ़कर 66 हजार 170 हो गई है.
दूसरी तरफ देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 28 मरीजों की सांसे थमी हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 258 हो गई है. देश में अभी तक कुल कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 48 लाख, 69 हजार 684 हो गई है.