Covid-19 in india: दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच भारत में भी जनवरी के महीने में संक्रमण बढ़ने की आशंका है. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health minister) ने तमाम बड़ी फार्मा कंपनियों के साथ बैठक (Meeting) की और दवाओं (Medicine) के पर्याप्त स्टॉक (Enough Stock) रखने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Dalai Lama: बौद्ध भिक्षु के वेष में दलाई लामा की जासूसी करनेवाली चीनी महिला गिरफ्तार, पूछताछ जारी
न्यूज एजेंसी ANI ने स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के हवाले से बताया कि बैठक में मनसुख मांडविया ने ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कोरोना केस बढ़ने के हालात में किसी हाल में इसके ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होनेवाली दवाओं की कमी ना हो. इससे पहले भी मांडविया स्वास्थ्य मंत्रालय के तमाम बड़े अधिकारी और कोविड एक्सपर्ट कमेटी के साथ कई रिव्यू मीटिंग कर चुके हैं. इन बैठकों में भी संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस जारी की गई और दूसरे जरूर निर्देश दिए गए.